कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा भाजपा और आरएसएस भविष्य की तरफ़ देखने में अक्षम हैं, सिर्फ़ पीछे ही देखते हैं
(last modified Mon, 05 Jun 2023 11:45:56 GMT )
Jun ०५, २०२३ १७:१५ Asia/Kolkata
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा भाजपा और आरएसएस भविष्य की तरफ़ देखने में अक्षम हैं, सिर्फ़ पीछे ही देखते हैं

अमरीका की यात्रा पर गए भारत की कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है।

न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ओडिशा में हुए रेल हादसे का हवाला दिया और कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हुए हादसे के समय मंत्री ने इस्तीफ़ा दे दिया था, लेकिन बीजेपी में कोई ज़िम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी रियरव्यू मिरर में देखते हुए कार चला रहे हैं और उन्हें पता नहीं है कि भारतीय कार बार-बार हादसों का शिकार क्यों हो रही है।

राहुल गांधी ट्वीट करके ओडीशा रेल दुर्घटना पर रेल मंत्री के इस्तीफ़े की मांग कर चुके हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती है।

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत में इस समय विचारधारा की लड़ाई चल रही है। राहुल गांधी ने कहा कि आप जानते हैं कि भारत में इस समय लड़ाई चल रही है, ये लड़ाई दो विचारधाराओं की है, एक जिसका प्रतिनिधित्व हम करते हैं और दूसरा जिसका प्रतिनिधित्व आरएसएस और बीजेपी करते हैं।

राहुल ने कहा कि साधारण शब्दों में कहें तो एक तरफ़ महात्मा गांधी हैं और दूसरी तरफ़ नाथूराम गोडसे हैं, एक तरफ़ एक बहादुर व्यक्ति है, जो आपके जैसा एनआरआई है, जो संभवतः भारत का कई सालों में सबसे प्रभावशाली, विनम्र और सादगी भरा एनआरआई है।

राहुल गांधी का कहना था कि उन्होंने गांधी को इसलिए मारा क्योंकि वो अपने जीवन का सामना नहीं कर पा रहे थे, उन्होंने अपने आक्रोश को किसी पर निकालना था और उन्होंने ऐसे व्यक्ति पर हमला करके अपना आक्रोश निकाला जो भारत की आत्मा का प्रतिनिधित्व करते थे।

राहुल गांधी ने कहा कि गांधी जी भविष्य की तरफ़ देखते थे, वो आधुनिक थे लेकिन गोडसे सिर्फ़ इतिहास की बात करते थे, गोडसे ने कभी भी भविष्य की बात नहीं की, वो ग़ुस्सैल थे और नफ़रत से भरे थे और वास्तव में वो डरपोक थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स