Aug ०९, २०२३ १३:१३ Asia/Kolkata
  • भारत की संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का आग बरसाता भाषण, देश के हालात पर मोदी सरकार को घेरा कहा आपने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है, आप देश भक्त नहीं देशद्रोही हो

भारत की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है जिसके दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने आज सदन में भाषण दिया। राहुल गांधी के भाषण से सदन में हंगामा मच गया।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह अहंकार में डूबी हुई है और वह देश के नहीं बल्कि केवल दो लोगों गृह मंत्री अमित शाह और अरबपति अडानी की आवाज़ ही सुन रही है।

राहुल गांधी ने मणिपुर में जारी दंगों से पैदा होने वाले हृदय विदारक हालात को बयान किया और वहां पीड़ितों से अपनी मुलाक़ात का हवाला देते हुए दो महिलाओं के बारे में बताया जो बुरी तरह दंगों की चपेट में आई थीं।

राहुल गांधी का आरोप था कि सरकार मणिपुर में हिंसा को रोकना ही नहीं चाहती वरना अगर सरकार मणिपुर में सेना को तैनात कर दे तो सेना एक दिन में हालात को क़ाबू में कर सकती है।

कांग्रेस नेता भाषण की शुरुआत बहुत संयमित ढंग से और बहुत अच्छू मूड में की लेकिन मणिपुर के हालात पर बोलते हुए वे बहुत आवेग में दिखाई दिए और बड़े मार्किक अंदाज़ में अपनी बात रखते हुए बार बार कह रहे थे कि सरकार ने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी,  मणिपुर में भारत माता का क़त्ल कर दिया।

राहुल गांधी ने हरियाणा के सांप्रदायिक दंगों की तरफ़ इशारा करते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने मणिपुर में केरोसीन छिड़का और फिर आग लगा दी और इसके बाद हरियाण में भी आग लगाई और अब पूरे देश में आग लगाना चाहती है।

कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर अहंकारी होने का आरोप लगाया और कहा कि लंका को हनुमान जी ने आग नहीं लगाई बल्कि रावण के अहंकार ने आग लगाई। उन्होंने कहा कि रावण को राम नहीं नहीं बल्कि रावण के अहंकार ने मारा।

राहुल गांधी जब भाषण दे रहे थे तो उस समय सत्ता पक्ष की ओर से बहुत हंगामा किया गया जबकि इस बीच जवाब में विपक्षी सांसद भी शोर मचा रहे थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स