भारत में स्कूली बच्चे भी सांप्रदायिक्ता का शिकार
महिला टीचर ने मुसलमान बच्चे को क्लास में दूसरे बच्चों से थप्पड़ लगवाकर पिटवाया।
भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार इस देश के उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर ज़िले के एक स्कूल में महिला टीचर ने यूकेजी के एक मुस्लिम छात्र को उसके साथियों से थप्पड़ लगवाए।
महिला टीचर तृप्ति त्यागी ने कहा कि मुस्लिम बच्चों की माताएं उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देतीं जिससे बच्चों का नाश हो जाता है।
इस बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने 5 का पहाड़ा नहीं सुनाया। इसपर टीचर ने क्लास के बच्चों को बुलाकर बारी-बारी से यूकेजी के उस मुस्लिम छात्र को पिटवाया। महिला टीचर का नाम तृप्ति त्यागी है। यह घटना मुज़फ़्फ़र नगर के एक प्राइवेट स्कूल नेहा पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है।
मुस्लिम बच्चे की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। यूकेजी के मुस्लिम बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इसपर प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसपर कहा कि यह, भाजपा का फैलाया गया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। इस बारे में प्रियंका गांधी कहती हैं कि नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है जिसका मुक़ाबला हमें एकजुट होकर करना होगा। मुसलमान बच्चे को क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाने वाली सांप्रदायिक्ता की आग में जलने वाली शिक्षिका तृप्ति त्यागी का दावा है कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है।