उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रशासन द्वारा एक मदरसे को गिराने पर भड़की हिंसा, 4 लोगों की मौत
(last modified Fri, 09 Feb 2024 04:59:30 GMT )
Feb ०९, २०२४ १०:२९ Asia/Kolkata
  • उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रशासन द्वारा एक मदरसे को गिराने पर भड़की हिंसा, 4 लोगों की मौत

भारत में अतिक्रमण के बहाने मुसलमानों के धार्मिक स्थलों को गिराने से मुसमानों में रोष व्यापत् है।

ताज़ा घटना में गुरुवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रशासन ने अतिक्रमण बहाने एक मदरसे को गिराने का प्रयास किया, जिसके कारण वहां हिंसा भड़क उठी।

बनभूलपुरा में हुई इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 60 लोग घायल हुए हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है।

पत्रकारों से बात करते हुए नैनीताल की डीएम वंदना सिंहा का कहना है कि यह कार्यवाही किसी विशेष इलाक़े को निशाना बना कर नहीं की गई थी।

नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने कहाः पिछले15 से 20 दिनों के दौरान, हल्द्वानी के अलग-अलग हिस्सों में अतिक्रमण हटाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। पहले भी हम हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस तरह की कार्यवाही कर चुके है। न्यायलय के अनुसार, यहां भी सभी को नोटिस दिया गया था।

उन्होंने दावा किया कि कई इलाक़ों में इस तरह की कार्यवाही की गयी है, यह किसी एक क्षेत्र को निशाना बना कर की गई कार्यवाही नहीं है। msm

टैग्स