लगता है कि देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं, केन्द्र सरकार मेरे साथ एक अपराधी जैसा व्यवहार कर रही हैः केजरीवाल
(last modified Sun, 11 Feb 2024 11:49:33 GMT )
Feb ११, २०२४ १७:१९ Asia/Kolkata
  • लगता है कि देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं, केन्द्र सरकार मेरे साथ एक अपराधी जैसा व्यवहार कर रही हैः केजरीवाल

पंजाब में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र मेरे साथ अपराधियों की तरह व्यवहार कर रही है। वह मुझे डराकर चुप कराना चाहते हैं जोकि होने वाला नहीं है।

पंजाब के खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं एक आतंकवादी हूं।

केजरीवाल ने सीबीआई समन, ईडी नोटिस और पुलिस नोटिस को लेकर ये बात कही है। उन्होंने कहा कि वे हर दिन मेरे खिलाफ नए आरोप लगाते हैं। कभी सीबीआई समन, कभी ED नोटिस, कभी पुलिस नोटिस भेजते हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि जैसे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुझे झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार करवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां बीजेपी के इशारे पर काम कर रही हैं और वह मुझे जेल में डालना चाहती हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग मुझे गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहते हैं जिससे मैं आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार न कर सकूं। इनके पास मेरे खिलाफ किसी भी मामले में कोई सबूत नहीं है, इसके बावजूद ED मुझे नोटिस पर नोटिस भेजकर परेशान कर रही है। ये लोग सोच रहे हैं कि मैं ऐसे झूठे नोटिसों से डर जाऊंगा तो यह गलत सोच रहे हैं।

चुनावी सभा में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में पंजाब की 13 की 13 और दिल्ली की 7 की 7 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स