किसान आंदोलन, राहुल गांधी ने यात्रा छोड़ी, शामिल हुए किसान आंदोलन में
झारखंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का दूसरा चरण, जो बुधवार, 14 फरवरी, 2024 को शुरू होने वाला था, रद्द कर दिया गया है।
द हिंदू के अनुसार, पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।
बताया गया है कि तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक अब गढ़वा ज़िले के रंका में मनरेगा श्रमिकों के साथ निर्धारित बातचीत अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश और अन्य पार्टी नेताओं द्वारा की जाएगी।
गांधी को झारखंड में यात्रा के दूसरे चरण के लिए बुधवार को छत्तीसगढ़ से गढ़वा जिले के रास्ते पहुंचना था।
कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने कहा कि मंगलवार देर रात लिए गए निर्णय के अनुसार, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत झारखंड में सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
शांति ने कहा कि आगे झारखंड में दोबारा यात्रा शुरू होने की संभावना नहीं है।
उन्होंने कहा कि एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब रंका में मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ निर्धारित बातचीत में भाग लेंगे।
पंजाब के आंदोलनकारी किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून और ऋण माफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च करने की योजना बना रहे हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए