यह नफरत नहीं मोहब्बत का देश है, भारत को जोड़ना ही सच्ची देशभक्ति : राहुल गांधी
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे पड़ाव में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह देश मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं।
उन्होंने कहा कि भाई-भाई में टकराव से देश कमजोर होगा और देश को जोड़ना ही सच्ची देश भक्ति है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं गंगा जी के सामने अहंकार से नहीं आया हूं, सिर झुकाकर आया हूं। इस यात्रा में सबको लगना चाहिए कि वह अपने भाई से मिलने आये हैं। उन्होंने कहा कि देश में दो भारत हैं, एक अमीरों का और एक गरीबों का भारत।
इसी बीच सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि राजघाट देश की राजधानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का समाधि स्थल है और यह वाराणसी में एक स्थान भी है जहां जन सेवा में लगी एक संस्था का मोदी सरकार ने गला घोंट दिया है।
रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री जी भले ही महात्मा गांधी की छड़ी और चश्मे को हथिया लें, लेकिन उनका संबंध एक ऐसी विचारधारा से है जिसने कभी भी महात्मा गांधी को नहीं अपनाया है अंततः इसी विचारधारा ने उनकी हत्या की और आज यही विचारधारा नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन करने में लगी है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए