हम ग़लत तरीके से लेन-देन नहीं कर रहेः जयशंकर
(last modified Sun, 18 Feb 2024 07:36:03 GMT )
Feb १८, २०२४ १३:०६ Asia/Kolkata
  • हम ग़लत तरीके से लेन-देन नहीं कर रहेः जयशंकर

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भी भारत ने मॉस्को से तेल खरीदना जारी रखा है जिसकी वजह से उसे कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा है।

एक बार फिर सवाल उठाये जाने पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि कई विकल्प रखने के लिए भारत की आलोचना नहीं की जानी चाहिए। इसके साथ ही रूसी तेल खरीदने से अपने रुख और प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।

साथ ही भारत के विदेशमंत्री जयशंकर ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि आप अनजाने में यह धारणा बनाएं कि हम गलत तरीके से लेन-देन कर रहे हैं। हम ऐसा बिल्कुल नहीं कर रहे। हालांकि ऐसा समय भी होता है, जब आप अलग-अलग जगहों पर रहते हैं तो विकास के विभिन्न स्तर, अलग-अलग अनुभव, यह सब इसमें शामिल हो जाते हैं।

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर जर्मनी के म्यूनिख नगर पहुंचे हुए हैं जहां सुरक्षा सम्मेलन हो रहा है और वहां उन्होंने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों के संतुलन पर विस्तार से चर्चा की।

भारत की विदेश नीति प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर एस जयशंकर ने कहा कि क्या यह समस्या है, यह समस्या क्यों होनी चाहिए? अगर मैं इतना स्मार्ट हूं कि कई विकल्पों को रख सकता हूं, तो आपको मेरी प्रशंसा करनी चाहिए। क्या यह दूसरों के लिए एक समस्या है? मुझे ऐसा नहीं लगता है। हम यह समझाने की कोशिश करते हैं कि देशों के बीच क्या-क्या अलग-अलग खींचतान और दबाव हैं। एकतरफा संबंध रखना बहुत मुश्किल है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स