जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल पर सीबीआई की दबिश, भाजपा की आलोचना का दिखा असर
(last modified Thu, 22 Feb 2024 09:12:39 GMT )
Feb २२, २०२४ १४:४२ Asia/Kolkata
  • जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल पर सीबीआई की दबिश, भाजपा की आलोचना का दिखा असर

भारत के केंद्रीय जांच ब्यूरो "सीबीआई" ने 2,200 करोड़ रुपये की किरु जलविद्युत परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में गुरुवार 22 फ़रवरी को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों और 29 अन्य स्थानों पर तलाशी ली।

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने गुरुवार सुबह अपना अभियान शुरू किया जिसमें दिल्ली और मुंबई के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के कई शहरों में 30 स्थानों पर छापेमारी की गई जिसके लिए लगभग 100 अधिकारी जुटे थे।

अधिकारियों ने बताया कि सत्यपाल मलिक से जुड़े परिसरों, दिल्ली के आर.के. पुरम, द्वारिका और एशियन गेम्स विलेज के अलावा गुड़गांव और बागपत में भी उनसे संबंधित परिसरों की तलाशी ली गई।

अधिकारियों ने कहा कि तलाशी में सत्यपाल मलिक के कथित सहयोगियों, चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी और पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के अधिकारियों के परिसर भी शामिल हैं।

मलिक ने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैं पिछले 3-4 दिनों से बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं, इसके बावजूद तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों के माध्यम से मेरे घर पर छापे डलवाए जा रहे हैं, मेरे ड्राइवर और मेरे सहायक पर भी छापे मारकर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से नहीं डरूंगा, मैं किसानों के साथ हैं।

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी, उन व्यक्तियों की जांच न करके मेरे आवास पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई है, मेरे पास 4-5 कुर्ते-पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा, तानाशाह सरकारी एजेंसियों का गलत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है, मैं किसान का बेटा हूं, न मैं डरूंगा, न झुकूंगा।

सीबीआई ने पहले कहा था, ‘2019 में किरु हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (एचईपी) के लगभग 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्यों का ठेका एक निजी कंपनी को देने में कदाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

 

टैग्स