उत्तर प्रदेश, भर्ती पेपर लीक, आत्महत्या से लेकर सड़कों पर उतरे छात्र
उत्तर प्रदेश में कन्नौज शहर के भूड़पुरवा इलाक़े में एक 28 वर्षीय बेरोज़गार युवक ने अपने सभी शिक्षा प्रमाण-पत्र जलाने के बाद अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक के परिवार के सदस्यों ने कहा कि बृजेश पाल हाल ही में एक पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए था और कथित पेपर लीक से परेशान था। बीते गुरुवार को उसने यह आत्मघाती क़दम उठा लिया।
अपने पीछे छोड़े गए एक सुसाइड नोट में पाल ने अपने इस क़दम के पीछे बेरोज़गारी को ज़िम्मेदार ठहराया है।
पुलिस ने कहा कि नोट में लिखा है कि अब मैं परेशान हूं, जब किसी को नौकरी नहीं मिल सकती तो डिग्री का क्या फ़ायदा।
पाल के पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं और गांव में उनकी कुछ ज़मीन है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
कन्नौज सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ विष्णुकांत तिवारी ने कहा कि पाल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना के मद्देनजर भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उसके शासन में नौकरी पाने की उम्मीद रखना एक बेमानी है।
यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ये एक बेहद दुखद खबर है कि बेरोजगारी की त्रासदी से निराश होकर कन्नौज में एक युवा बृजेश पाल ने फांसी लगाकर जान दे दी और और ऐसा करने से पहले उसने अपनी सारी डिग्रियां जला डाली, जीवन देना कोई समाधान नहीं होता, संघर्ष ही समाधान का रास्ता निकालता है, भाजपा सरकार में नौकरी की उम्मीद बेमानी है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए हर हथकंडा अपनाने वाली भाजपा रोज़गार देने के नाम पर मुंह मोड़ लेती है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के विभिन्नि क्षेत्रों में छात्र पेपर लीक के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं और परीक्षा फिर से लेने की मांग कर रहे हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।