अल्पसंख्यकों की आवाज़ और भारत के सबसे सीनियर सांसद डॉ. बर्क़ का 94 साल की उम्र में निधन हो गया
भारत के सबसे उम्रदराज़ सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता शफ़ीक़ अल-रहमान बर्क़ का मंगलवार को 94 साल की उम्र में निधन हो गया।
अल्पसंख्यकों की आवाज़ को संसद और सड़क पर बुलंद करने वाले और जीवन भर अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए मशहूर देश के सबसे सीनियर सांसद ने मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
चार बार विधायक रह चुके समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद शफ़ीक़ अल-रहमान बर्क़ 2019 में पांचवीं बार संभल से सांसद चुने गए थे। वे एक मुखर नेता थे और बिना डरे अपनी बात रखने के लिए जाने जाते थे।
समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर संवेदना प्रकट करते हुए लिखा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई बार सांसद रहे बर्क़ साहब का निधन बेहद दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। शोक संतप्त परिवारजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति मिले, हार्दिक श्रद्धांजलि! msm