अमरीका, कैनेडा, आस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास के बाहर सिखों का किसानों के समर्थन में प्रदर्शन
अमरीका, कैनेडा और आस्ट्रेलिया में सिखों ने भारत सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों ने किसानों के पक्ष में नारे लगाए और मोदी सरकार को किसानों की क़ातिल क़रार दिया।
अमरीका के शहर सान फ़्रांसिस्को में सिखों ने भारत दूतावास के सामने प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि किसानों के साथ इंसाफ़ किया जाए।
कैनेड के शहर वैंकुअर में भी सिखों ने प्रदर्शन करते हुए भारत के प्रधानमंत्री को आतंकवादी कहा।
आस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया।
भारत में किसानों ने गत 13 फ़रवरी से दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया था लेकिन राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर दूर उन्हें रोक दिया गया। सरकार किसानों से उनकी मांगों के बारे में बात कर रही है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल सका है।
21 फ़रवरी को किसान नेताओं ने सरकार के प्रस्तावों क ख़ारिज कर दिया था और दिल्ली कूच करने का इरादा किया था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए