जम्मू-कश्मीर भारत का ऊंचा मस्तक और सम्मान का प्रतीक हैः पीएम नरेंद्र मोदी
(last modified Thu, 07 Mar 2024 10:14:38 GMT )
Mar ०७, २०२४ १५:४४ Asia/Kolkata
  • जम्मू-कश्मीर भारत का ऊंचा मस्तक और सम्मान का प्रतीक हैः पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के दौरे पर पहुंचे हैं जहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

इस सभा की शुरुआत जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की। इसके बाद पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और विपक्ष पर निशाना साधा। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं जम्मू- कश्मीर के लोगों के प्रति कृतज्ञ्य हूं। उन्होंने कहा कि आपका दिल मैं जीत पाया हूं, इसकी कोशिश आगे और जारी है। क्योंकि यह मोदी की गारंटी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब, गारंटी पूरा होने की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि मैं कुछ समय पहले मैं जम्मू आया था। वहां मैंने 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की। साथ ही इतने कम अंतराल के बीच ही आप सबसे मिलने का अवसर मिला। आज मुझे यहां टूरिज्म और विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं के शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला।

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू- कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं बल्कि भारत का मस्तक है और ऊंचा उठा हुआ मस्तक है विकास और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब देश में कानून लागू होते थे तो वे जम्मू - कश्मीर में लागू नहीं हो पाता था। इसके बाद पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई परियोजनाओं को जम्मू- कश्मीर में लाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि सरकर ने 40 से ज्यादा ऐसी जगहों की पहचान की है, जिसे अगले 2 वर्ष में टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा। आज देखो अपना देश पीपल्स च्वाइस अभियान भी लॉन्च किया गया है। यह एक अनूठा अभियान है, जिसमें लोग ऑनलाइन जाकर ये बताएंगे कि ये घूमने की जगह है।

सरकार पर्यटन स्थल के रूप में इसका विकास करेगी। प्रवासी भारतीयों से मेरा आग्रह है कि आप डॉलर पाउंड लाओ या न लाओ लेकिन चलो इंडिया वेबसाइट द्वारा भारत आने के लिए प्रेरित किया जाए। इन योजनाओं का लाभ जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिलना ही मिलना है। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स