सुप्रीम कोर्ट को एसबीआई का टका सा जवाब, अपनी वेबसाइट से चुनावी बॉन्ड से जुड़े दस्तावेज हटा दिए
भारत के सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी बॉन्ड योजना से जुड़े विवरण चुनाव आयोग को सौंपने की समय सीमा निकलने के बाद बैंक के ख़िलाफ़ अवमानना याचिका दायर की गई है।
लाइव लॉ के अनुसार, याचिका में बैंक पर जानबूझकर अवज्ञा करने का आरोप लगाते हुए अवमानना कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है। वकील प्रशांत भूषण ने गुरुवार 7 मार्च को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कथित तौर पर अनुपालन न करने के लिए एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और कॉमन कॉज द्वारा दायर अवमानना याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की।
वकील प्रशांत भूषण ने इसे तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष अवमानना याचिका का उल्लेख किया।
वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि एसबीआई ने जानकारी देने के लिए 30 जून तक समय बढ़ाने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है, जिसे सोमवार को सूचीबद्ध किए जाने की संभावना है।
उन्होंने अनुरोध किया कि अवमानना याचिका को भी एसबीआई की अर्ज़ी के साथ सूचीबद्ध किया जाए. इस पर सीजेआई ने भूषण को आवेदन संख्या के विवरण के साथ ईमेल पर भेजने के लिए कहा है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए