भारतीय जहाज़ों ने फिर से शुरु कर दी ईरान आवाजाही
भारत की नौवहन कंपनी शिपिंग कार्पोरेशन आॅफ इंडिया ने चार वर्षों के बाद , ईरान से तेल आयात के लिए अपने जहाज़ों का प्रयोग शुरु कर दिया है।
एस सी आई के इस फैसले के बाद उसके शेयर की कीमतों में लगभग नौ फीसदी की वृद्धि हो गयी है सितंबर दो हजार पंद्रह से किसी भी नौवहन कंपनी के शेयरों में सबसे बड़ी वृद्धि है।
ईरान और पांच धन एक समूह के बीच परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर और उसे व्यवहारिक बनाए जाने के परिणाम में ईरान पर लगे प्रतिबंध हट गये जिसके बाद ईरान से भारत के लिए तेल निर्यात, नए वित्तीय वर्ष में असामान्य रूप से बढ़ गया और इसके साथ ही यह कहा जा रहा है कि भारतीय तेल शोधक कारखाने ईरान से कम से कम चार लाख बैरल प्रतिदिन तेल की खरीदारी करेंगे।
वर्तमान समय में ईरान, अपने तेल टैंकरों से तेल पहुंचाकर भारत की जरूरत पूरी कर रहा है। भारतीय नौवहन कंपनी के अधिकारियों को उम्मीद है कि प्रतिबंध उठने के बाद ईरान और भारत के बीच व्यापार में वृद्धि होगी। (Q.A.)