प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में हुयी बैठक, कश्मीर के हालात का जायज़ा लिया गया
(last modified Tue, 12 Jul 2016 07:48:41 GMT )
Jul १२, २०१६ १३:१८ Asia/Kolkata
  • मंगलवार 12 जुलाई 2016 को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में हुयी बैठक की तस्वीर
    मंगलवार 12 जुलाई 2016 को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में हुयी बैठक की तस्वीर

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत प्रशासित कश्मीर के हालात का जायज़ा लेने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता दी। नरेंद्र मोदी 4 अफ़्रीक़ी देशों के दौरे से स्वदेश लौटे हैं।

मंगलवार को हुयी इस बैठक में प्रधान मंत्री के सामने भारत प्रशासित कश्मीर के हालात का विस्तृत ब्योरा पेश किया गया, जहां शुक्रवार को अलगाववादी छापामार संगठन हिज़्बुल मुजाहेदीन के कमान्डर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से विरोध प्रदर्शन फूट पड़ा है।

 

इस बैठक में भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत ढोबाल और विदेश सचिव एस जय शंकर सहित अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

इस बैठक में कश्मीर के अलावा दक्षिणी सूडान के हालात पर भी चर्चा हुयी।

दूसरी ओर श्रीनगर और पुलवामा की बस्तियों सहित कश्मीर के अनेक क्षेत्रों में मंगलवार को भी कर्फ़्यू लगा है।

श्रीनगर में यह महिला सुरक्षा बल से सड़क पार करने की इजाज़त लेते हुए

 

हिज़्बुल मुजाहेदीन के कमान्डर की मौत के बाद भड़के हिंसक प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या 24 हो गयी है।

उधर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कश्मीर में और हिंसा से बचने के लिए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है और आशा जतायी है कि सभी चिंताओं कों शांतिपूर्ण ढंग से दूर किया जाएगा।

बान की मून के प्रवक्ता ने संयुक्त राष्ट्र संघ में कहा, “महासचिव कश्मीर में ताज़ा झड़प के बाद की स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। उन्होंने दर्जनों की संख्या में हताहत व घायल होने वालों के प्रति खेद जताया।” (MAQ/N)

 

टैग्स