भारत और ब्राज़ील ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए
भारत और ब्राज़ील के शीर्ष नेताओं की बातचीत के बाद दोनों देशों ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
भारत और ब्राजील ने निवेश सहयोग, औषधि और खेती सहित चार क्षेत्रों में सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। सोमवार को गोवा में ब्राज़ील के राष्ट्रपति मिशेल तेमर के साथ आपसी बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राज़ील की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उनका कहना था कि भारत, ब्राज़ील के घरेलू आर्थिक एजेंडा में नई जान डालने के प्रयासों में बहुमूल्य साझीदार है। उन्होंने कहा कि ब्राज़ील, लेटिन अमरीका में भारत का सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार है।
भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने मादक पदार्थों के नियमन, कृषि अनुसंधान और साइबर सुरक्षा जैसे नये क्षेत्रों में सहयोग में प्रगति की है। उन्होंने एन.एस.जी. की सदस्यता की भारत की आकांक्षा को समझने और आतंकवाद के खिलाफ़ कार्यवाही में भारत का समर्थन करने के लिए ब्राज़ील का आभार व्यक्त किया। मोदी ने कहा कि भारत और ब्राज़ील, लोकतंत्र और क़ानून के शासन के समान मूल्यों में विश्वास रखते हैं और दोनों देशों में विकास, शांति और संपन्नता की आकांक्षा है। (HN)