दिल्ली में बहरैनी शासन के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त प्रदर्शन, कश्मीर में भी विरोध
(last modified Thu, 01 Jun 2017 12:39:43 GMT )
Jun ०१, २०१७ १८:०९ Asia/Kolkata
  • दिल्ली में बहरैनी शासन के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त प्रदर्शन, कश्मीर में भी विरोध

भारत की राजधानी दिल्ली में बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शेख़ ईसा क़ासिम की जल्द रिहाई को लेकर मजलिसे ओलमाए हिन्द की ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय के सामने ज़बरदस्त प्रदर्शन हुआ।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार भारत में स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय के सामने एकत्रति हुए प्रदर्शनकारियों ने बहरैनी शासन के ख़िलाफ़ जमकर नारे लागाए। प्रदर्शन कर रहे लोग बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम की रिहाई की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मजलिसे ओलमाए हिन्द दिल्ली के महासचिव मौलाना आबिद अब्बास ज़ैदी ने कहा कि बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार देश के शिया मुसलमानों पर लगातार अत्याचार कर रही है और पूरी दुनिया चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ से अपील की कि बहरैन में शिया मुसलमानों और धर्मगुरुओं पर जारी अत्याचारों को संज्ञान में ले और जल्द से जल्द आयतुल्लाह ईसा क़ासिम की रिहाई को सुनिश्चित बनाए।

कश्मीर से सिब्ते हसन की रिपोर्ट सुनें: कश्मीर, शैख ईसा क़ासिम पर हमले की निंदा

प्रदर्शन में शामिल मौलाना जलाल नक़वी ने कहा कि सऊदी अरब का आले सऊद शासन पूरी दुनिया के मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे मध्यपूर्व में तकफ़ीरी आतंकवाद ने तबाही मचा रखी है, मौलाना जलाल ने कहा कि यह बात किसी से नहीं छुपी है कि तकफ़ीरी आतंकवाद का सबसे बड़ा समर्थक सऊदी शासन है। (RZ)