काबुल में भारतीय दूतावास के परिसर में रॉकेट गिरा
(last modified Tue, 06 Jun 2017 12:01:38 GMT )
Jun ०६, २०१७ १७:३१ Asia/Kolkata
  • द हिन्दु के सौजन्य से
    द हिन्दु के सौजन्य से

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के परिसर में एक रॉकेट गिरा, जिसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। यह घटना मंगलवार को घटी।

भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

यह रॉकेट भारतीय दूतावास के परिसर में वॉलीबाल कोर्ट में गिरा। इस दूतावास के परिसर में भारतीय राजदूत के आवास के अतिरिक्त दूतावास के दूसरे सदस्य भी रहते हैं।

यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर घटी।

यह हमला ऐसी हालत में हुआ है कि मंगलवार की सुबह काबुल शांति मीटिंग शुरु हुयी है और पिछले हफ़्ते काबुल में भीषण धमाके के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

इस बैठक में भारत सहित 23 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इस बैठक का लक्ष्य अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा क़ायम करने के उपायों पर चर्चा करनी है। (MAQ/N)

 

टैग्स