टी20 विश्व कपः भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया
भारत ने विश्व कप टी20 के एक रोचक मैच में बांग्लादेश को एक रन से हरा दिया है।
बेंगलुरू के चिनास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टाॅस जीत कर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया। भारत के सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम को अच्छी ओपनिंग दी और सात ओवर में 42 रन बनाए। इसी स्कोर पर रोहित शर्मा 18 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद शिखर धवन 23 और विराट कोहली 24 रन बना कर आउट हुए। 14वें ओवर में भारत का स्कोर 95 रन था और उसके तीन खिलाड़ी आउट हो चुके थे। सुरैश रैना ने तेज़ गति से 30 रन बना कर रन रेट बेहतर किया और अंत में हार्दिक पांड्य, कप्तान धोनी और रविंद्र जडेजा ने भी अच्छे शाॅट खेल कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफ़ीज़ुर्रहमान और अल अमीन हुसैन ने दो-दो विकेट लिए।
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को 12 रन पर ही पहला झटका लगा जब अश्विन ने सलामी बल्लेबाज़ मुहम्मद मिथुन को एक रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद तमीम इक़बाल और शब्बीर रहमान ने टीम का स्कोर आठवें ओवर में 55 रन तक पहुंचा दिया। तमीम 35 रन बना कर आउट हुए जबकि शब्बीर रहमान को रैना ने 26 के निजी स्कोर पर आउट किया। शकीबुल हसन ने 22 और सौम्य सरकार ने 21 रनों का योगदान दिया। मुश्फ़िक़ुर्रहीम 11 रन बना कर आउट हुए जबकि महमुदुल्लाह ने 18 रन बनाए। अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और उसने तीन गेंदों में नौ रन बना लिए थे लेकिन अंतिम तीन गेंदों में उसके तीन खिलाड़ी आउट हो गए। बांग्लादेश की टीम निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी और इस प्रकार यह मैच एक रन से हार गई। भारत की ओर से अश्विन, जडेजा और पांड्या ने दो दो विकेट लिए। (HN)