न्यूज़ीलैंड को हरा कर इंग्लैंड टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा
(last modified Wed, 30 Mar 2016 19:01:00 GMT )
Mar ३१, २०१६ ००:३१ Asia/Kolkata
  • न्यूज़ीलैंड को हरा कर इंग्लैंड टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा

इंग्लैंड बुधवार को दिल्ली के फ़ीरोज़ शाह कोटला मैदान पर न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंच गया है।

यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था। कोलिन मुनरो (46) और कप्तान केन विलियमसन (32) के बीच दूसरे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी से न्यूजीलैंड ने पहले दस ओवरों में 89 रन जोड़े थे। इन दोनों के आउट होने के बाद कोरे एंडरसन ( 23 गेंद पर 28) ही कुछ उपयोगी योगदान दे पाए। इंग्लैंड ने अंतिम दस ओवरों में केवल 64 रन दिये और न्यूज़ीलैंड के सात खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूज़ीलैंड की टीम निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट पर 153 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 26 रन देकर तीन विकेट लि जबकि क्रिस जोर्डन ने 24 रन देकर एक खिलाड़ी को आउट किया।

154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आरंभ से ही आक्रामक रवैया अपनाया। सलामी बल्लेबाज़ जैसन राय ने बल्लेबाजी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया और 44 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। इंग्लैंड ने आरंभिक दस ओवरों में 98 रन जुटाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी थी। जो रूट ने नाबाद 27 रन बनाये जबकि जोस बटलर ने 17 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इस प्रकार इंग्लैंड ने केवल 17 दशमलव 1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर 17 गेंद शेष रहते हुएसात विकेट से जीत दर्ज की। जेसन राय को मैन आफ़ द मैच घोषित किया गया।

अब इंग्लैंड का मुक़ाबला तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले फ़ाइनल मैच में भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को मुंबई में होने वाले दूसरे सेमी फ़ाइनल मैच के विजेता से होगा। (HN)

टैग्स