वेस्ट इंडीज़, भारत को हरा कर विश्व कप टी20 के फ़ाइनल में पहुुंचा
(last modified Thu, 31 Mar 2016 17:47:57 GMT )
Mar ३१, २०१६ २३:१७ Asia/Kolkata
  • वेस्ट इंडीज़, भारत को हरा कर विश्व कप टी20 के फ़ाइनल में पहुुंचा

मुंबई में खेले गए विश्व कप टी20 के सेमी फ़ाइनल में वेस्ट इंडीज़ की टीम भारत को छः विकेट से हरा कर फ़ाइनल में पहुंच गई है।

टी20 विश्व कप के दूसरे सेमी फ़ाइनल में वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीत कर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की टीम ने वेस्ट इंडीज के सामने दो विकेट खोकर 193 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे वेस्ट इंडीज ने अंतिम ओवर में प्राप्त कर लिया। वेस्ट इंडीज़ की ओर से लैंडल सिमंस ने सबसे अधिक 83 रन बनाए जिसके चलते उनकी टीम ने दो गेंदें शेष रहते सात विकेट से मैच जीत लिया। भारत के लिये विराट कोहली ने नाबाद 88, रोहित शर्मा ने 43, अजिंक्य रहाणे ने 40 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 15 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की ओर से आंद्रे रसैल और सैमुएल बद्री ने एक-एक विकेट लिया।

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम को दूसरे ही ओवर में झटका लगा जब उसके दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल पांच रन बना कर आउट हो गए। उस समय वेस्ट इंडीज़ का स्कोर 6 रन था। 19 रन के स्कोर पर वेस्ट इंडीज़ का दूसरा विकेट भी गिर गया और भारत की जीत निश्चित नज़र आने लगी थी लेकिन उसके बाद जान्सन चार्ल्स और लैंडल सिमंस के बीच दस ओवर में 97 रन की साझेदारी हुई जिसने वेस्ट इंडीज़ की जीत की नींव रखी। 116 रन के स्कोर पर चार्ल्स आउट हो गए। इसके बाद खेलने आए आंद्रे रसेल ने तूफ़ानी खेल का प्रदर्शन किया और 20 बाॅल में 4 छक्कों और 3 चौकों की सहायता से नाबाद 43 रन बनाए। सिमंस ने 51 गेंदों पर पांच छक्कों और 7 चौकों की सहायता से नाबाद 82 रन बनाए और उन्हें मैन आॅफ़ द मैच घोषित किया गया। वेस्ट इंडीज़ ने 19 दशमलव 4 ओवर में तीन विकेट खो कर 196 रन बनाए और इस प्रकार यह मैच सात विकेट से जीत लिया। वेस्ट इंडीज़ ने 196 में से 146 रन बाउंड्री से बनाए। अब 3 अप्रैल को वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में टी20 विश्व कप का फ़ाइनल खेला जाएगा। (HN)

टैग्स