भारत और बांग्लादेश में मानसून की बारिश का क़हर जारी
मानसून के कारण भारत के पूर्वोत्तरी क्षेत्रों और उनसे लगे बांग्लादेश में बाढ़ आने के कारण दर्जनों लोग हताहत जबकि 10 लाख से अधिक लोग पलायन पर मजबूर हो गये।
ब्रह्मपुत्र नदी जो हिमालय से निकलती हुई भारत और बांग्लादेश पहुंचती है, में मूसलाधार वर्षा के कारण उफान आ गया है जिसके बाद लगभग ढेड़ हज़ार से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गये।
इस हवाले से असम के जल राज्यमंत्री ने किशाब महानता ने बताया कि क्षेत्रीय निवासियों को अब भी भीषण सैलाब का सामना है। असम के 32 ज़िलों में से 10 ज़िलों के हवाले से उनका कहना था कि मौसम विभाग ने 48 घंटों के दौरान गरज चमक के साथ भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है।
उन्होंने बताया कि राज्य में आपातकाल के दृष्टिगत हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है जबकि सहायता कार्यवाहियों में किसी भी संभावित आवश्यकता के दृष्टिगत सैन्य हेलीकाप्टर को भी प्रयोग किया जा सकता है।
उनका कहना था कि भारतीय राज्य असम, त्रिपुरा, मणिपुर में सैलाब के कारण 20 लोग हताहत जबकि 8 लाख लोग बेघर हो चुके हैं।
दूसरी ओर बांग्लादेश के अधिकारियों का कहना है कि बांग्लादेश की ओर नदी में आने वाले उफान के कारण 11 लोग हताहत जबकि ढाई लाख से अधिक लोग घरबार छोड़कर जाने पर मजबूर हो गये हैं।
ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह पूर्वोत्तरी बांग्लादेश में भीषण वर्षा के कारण भूस्खलन की घटना हुई थी जिसके परिणाम में सीमा पर स्थित शरणार्थी कैंप में रहने वाले 2 रोहिंग्या मुसलमान सहित 12 लोग हताहत हो गये थे। (AK)