संप्रभुता पर चुनौती की स्थिति में दोगुनी शक्ति से वार किया जाएगाः मोदी
भारत के प्रधानमंत्री ने कहा है कि यदि देश की संप्रभुता को चुनौती दी गई तो फिर हम दोगुनी ताक़त से वार करेंगे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत कभी किसी दूसरे के भू-भाग पर नजर नहीं डालता, लेकिन यदि उसकी संप्रभुता को चुनौती दी गई तो वह दोगुनी ताकत से पलटवार करेगा। मोदी ने कहा कि किसी दूसरे के भू-भाग पर नजर डालना भारतीय परंपरा नहीं रही है, ''लेकिन जब हमारी संप्रभुता को चुनौती दी जाएगी तो हम दुगुनी ताकत से पलटवार करेंगे।
भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार इस देश के प्रधानामंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार सशस्त्र बलों को बेहतर प्रौद्योगिकी और नवीनतम हथियारों से लैस करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर सुविधाएं मुहैया कराकर जवानों की जिंदगी आसान बनाने की कोशिशें चल रही हैं। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम एक ऐसी फौज बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं जिसका सपना नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देखा था।
नरेन्द्र मोदी ने लोगों को भारत के भीतर और बाहर की ऐसी ताकतों के खिलाफ आगाह किया जो देश और इसके संवैधानिक मूल्यों को निशाना बनाकर इसके खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''ऐसी ताकतों से लड़ना और उन्हें मात देना हर भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतों से लड़ने के लिए राष्ट्रवाद और भारतीयता की भावना होना जरूरी है।