भारत भी जुड़ा अफगान शांति वार्ता से
(last modified Tue, 07 May 2019 12:53:05 GMT )
May ०७, २०१९ १८:२३ Asia/Kolkata
  • भारत भी जुड़ा अफगान शांति वार्ता से

भारत के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि भारत भी अफगानिस्तान की शांति वार्ता से जुड़ गया है।

रवीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान में शांति वार्ता के पक्षों से भारत का सहयोग आरंभ हो गया है। 

भारतीय  विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अफगानिस्तान के मामले में अमरीका के विशेष दूत ज़ेलमई खलीलज़ाद की हालिया भारत यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अवसर पर होने वाली भेंटों में दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में शांति स्थापना में क्षेत्रीय देशों की भूमिका पर बल दिया। 

ज़ेलमई ख़लीलज़ाद ने भारत यात्रा के दौरान, भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से भेंट में तालिबान के साथ शांति वार्ता की ताज़ा स्थिति की रिपोर्ट भी पेश की। 

ज़ेलमई ख़लीलज़ाद ने एसे हालात में भारत की यात्रा की कि जब अफगानिस्तान में सूत्रों ने बताया है कि अमरीका व तालिबान के मध्य वार्ता, बंद गली में पहुंच चुकी है क्योंकि अफगानिस्तान से अमरीकी सैनिकों के निकलने की तारीख पर सहमति नहीं हो पा रही है। (Q.A.)

टैग्स