भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री मेदांता अस्पताल में आयतुल्लाह ज़कज़की को देखने पहुंचे
नाइजीरिया के वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ इब्राहीम ज़कज़की, इलाज के सिलसिले में इस समय भारत में हैं। गुरुग्राम शहर के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, 15 अगस्त जहां एक ओर पूरा भारत अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है वहीं इस देश की मोदी सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी गुरुग्राम शहर में स्थित नाइजीरिया के इस्लामिक मूवमेंट के प्रमुख वरिषठ धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ ज़कज़की का हाल चाल पूछने मेदांता अस्पताल पहुंचे। श्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने शेख़ ज़कज़की से मुलाक़ात करके उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास ने आयतुल्लाह शेख़ ज़कज़की का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और साथ ही बेहतर उपचार और देखभाल के निर्देश भी दिए।
इससे पहले नाइजीरिया के वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ ज़कज़की के इलाज और देखभाल के कार्यों में मेदांता अस्पताल में सक्रिय लोगों ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफ़वाहों का खंडन करते हुए कहा है कि शेख़ ज़कज़की और उनकी पत्नी का इलाज भारतीय अस्पताल में अच्छे से जारी है और यूं ही जारी रहेगा। उन्होंने शेख़ ज़कज़की चाहने वालों से अपील की है कि उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।
इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक़, तय पाया है कि बहुत जल्द भारतीय सुरक्षा अधिकारियों और दिल्ली स्थित नाइजीरिया के दूतावास के लोगों के बीच एक बैठक के बाद यह फ़ैसला लिया जाएगा कि भारतीय मुस्लिम धर्मगुरुओं का एक प्रतिनिधिमंडल आयतुल्लाह शेख ज़कज़की से मुलाक़ात कर सकेगा। (RZ)