बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की मोदी से मुलाक़ात, कई अहम समझौतों पर दस्तख़त
भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों ने नई दिल्ली में मुलाक़ात करके अहम द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शैख़ हसीना ने शनिवार को नई दिल्ली में मुलाक़ात की। पिछले दस दिनों में दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाक़ात है। इससे पहले दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के अधिवेशन के अवसर पर न्यूयार्क में मिले थे। शनिवार को हुई इस मुलाक़ात के बाद दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इसके अलावा मोदी और शैख़ हसीना ने तीन परियोजनाओं पर भी हस्ताक्षर किए। भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के आपसी संबंधों को अधिक मज़बूत बनाने पर बल दिया है।
ज्ञात रहे कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शैख़ हसीना गुरुवार से भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया है कि भारत और बांग्लादेश के शीर्ष नेताओं ने व्यापार, संचार और आर्थिक क्षेत्रों में समझौतों पर दस्तख़त किए हैं। (HN)