कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवा हुई बहाल
भारत सरकार का कहना है कि कश्मीर में सोमवार को सभी नेटवर्क की पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी गई।
पीटीआई के अनुसार पाबंदियों के चलते बीते 72 दिन से यह सेवा ठप पड़ी थी। बताया गया है कि सोमवार को दोपहर तक करीब 40 लाख मोबाइल फोन पर पोस्टपेड सेवा काम करने लगी। सरकार का कहना है कि घाटी में 17 अगस्त तक लैंडलाइन की आंशिक सेवा बहाल की गई थी और चार सितंबर तक करीब 50,000 लैंडलाइन को शुरू करने की घोषणा की गई थी।
ज्ञात रहे कि भारत की केंद्र सरकार द्वारा जम्मू व कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने के बाद 5 अगस्त से यहां पाबंदियां लगा दी गई थी। सरकार का कहना है कि जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवा अगस्त मध्य से बहाल हो गई थी हालांकि दुरुपयोग होने के बाद 18 अगस्त को मोबाइल पर इंटरनेट सुविधा को फिर से बंद कर दिया गया था।
सूचना के अनुसार आने वाले 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे।