भाजपा को डर, जैसे ही कश्मीरी नेता आज़ाद होंगे, प्रदर्शन शुरू कर देंगे
(last modified Wed, 20 Nov 2019 12:49:37 GMT )
Nov २०, २०१९ १८:१९ Asia/Kolkata
  • भाजपा को डर, जैसे ही कश्मीरी नेता आज़ाद होंगे, प्रदर्शन शुरू कर देंगे

भाजपा महासचिव ने कहा है कि अब जम्मू व कश्मीर में राजनीतिक गतिविधियां बहाल होनी चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में जितनी जल्दी हो सके, राजनीतिक गतिविधियां बहाल होनी चाहिए।  संचार माध्यमों के अनुसार भाजपा नेता ने यह बात जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 100 से अधिक दिन बीतने का जिक्र करने के बाद कही।  जब उनसे यह पूछा गया कि कश्मीर में एहतियातन हिरासत में लिये गए नेताओं को रिहा करने से सरकार को क्या चीज़ रोक रही है तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि चाहे सरकार अपना रुख बताए या न बताए लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि जिस दिन कश्मीरी नेता बाहर आ जाएंगे उस दिन वे निश्चित तौर पर प्रदर्शनों का नेतृत्व करने लगेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने दावा किया कि वे केंद्र शासित प्रदेश में जल्द से जल्द राजनीतिक गतिविधियों को बहाल करने के पक्ष में हैं।  राम माधव का कहना था कि अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला हुए 100 दिन हो चुके हैं अब तो घाटी में कुछ हद तक राजनीतिक गतिविधियां शुरू होनी चाहिए।

टैग्स