कश्मीर के बारे में केन्द्र सरकार के बयान सही नहीं हैंः पीडीपी
(last modified Thu, 21 Nov 2019 08:19:01 GMT )
Nov २१, २०१९ १३:४९ Asia/Kolkata
  • कश्मीर के बारे में केन्द्र सरकार के बयान सही नहीं हैंः पीडीपी

नेशनल कांग्रेस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना है कि कश्मीर में सामान्य होते हालात पर आधारित केंद्र सरकार के बयान बिल्कुल सही नहीं हैं।  इन दलों ने मांग की है कि तीन पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित कश्मीर के सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा किया जाए।

भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार पीडीपी के प्रवक्ता फिरदौस अहमद टाक ने एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दोहरी बात करने की कला में महारत हासिल है खासकर तब, जब बात कश्मीर की आती है।  उन्होंने कहा कि बयानबाजी करने के बजाय अधिकारियों को राजनीतिक नेताओं सहित अवैध रूप से हिरासत में लिए गए लोगों को तुरंत रिहा करना चाहिए।  जम्मू कश्मीर में जल्द राजनीतिक गतिविधियों के शुरू होने के वरिष्ठ भाजपा नेता राम माधव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी ने कहा कि जिस पार्टी ने अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए पूरे संवैधानिक तंत्र को रौंद डाला, उसे संवैधानिक अधिकारों को बरक़रार रखने के बारे में बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

ज्ञात रहे कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद पुलिस की गोली से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है।  उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा उपयुक्त स्थिति पाए जाने के बाद जल्द ही जम्मू व कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी।  उच्च सदन में भारतीय गृहमंत्री ने कहा ‘‘वहां स्थिति हमेशा से ही सामान्य है।  एक सवाल के जवाब में भारत के गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने बुधवार को संसद को बताया कि जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल एवं कॉलेज अब खुल गए हैं और इन संस्थानों में छात्रों की उपस्थिति 98 प्रतिशत से अधिक है।  गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी दावा किया कि कश्मीर में सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र ‘‘पूर्णत: परिचालनरत’’ हैं।

टैग्स