कश्मीर में 150 कार्यकर्ता और 2 नेता हिरासत में लिए गए
भारत प्रशासित कश्मीर में नेताओं सहित 150 राजनैतिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
द हिन्दुस्तान टाइम्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय सुरक्षा बलों ने कश्मीर में जमाअते इस्लामी संगठन के प्रमुख अब्दुल हमीद फ़य्याज़ और जेकेएलएफ़ के नेता यासीन मलिक और 150 राजनैतिक कार्यकर्ताओं को कश्मीर के विभिन्न इलाक़ों से हिरासत में लिया है।
कश्मीरी नेताओं ने भारतीय सुरक्षा बलों की इस कार्यवाही के ख़िलाफ़ कश्मीरी जनता से व्यापक हड़ताल की अपील की है।
पिछले दो दिन से फ़ाइटर जेट, हेलीकाप्टर और भारतीय सुरक्षा बलों की फ़ायरिंग ने कश्मीरी जनता का चैन सुकून छीन लिया है।
अलगाववादी दल हुर्रियत कान्फ़्रेंस के नेता मीर वाएज़ उमर फ़ारूक़ ने कश्मीर के राजनैतिक कार्यकर्ताओं की हिरासत को ग़ैर क़ानूनी व अन्यायपूर्ण बताते हुए उनकी रिहाई की मांग की।
भारत ने कश्मीर में वर्षों से हज़ारों की तादाद में सैनिक तैनात कर रखे हैं। पिछने तीन दशक में भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों दसियों हज़ार कश्मीरियों का नरसंहार हुआ है।
भारत सरकार ने 5 अगस्त को कश्मीर को हासिल विशेशाधिकार वाली धारा 370 को हटा दिया है, उस समय से कश्मीर के हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं।
कश्मीरी जनता अपने इलाक़े की स्थिति के निर्धारण के लिए कश्मीर में रेफ़्रेन्डम कराए जाने से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर अमल करवाना चाहती है, लेकिन भारत सरकार रेफ़्रेन्डम कराने से इंकार करती है।(MAQ/N)