दिल्ली में कोरोना का क़हर, केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच बैठक में हुए अहम फ़ैसले
भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल के बीच महत्वपूर्ण बैठक में अहम फ़ैसले लिए गये।
बैठक की समाप्ति के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार, दिल्ली में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने पर प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के बेड की कमी को देखते हुए मोदी सरकार दिल्ली को 500 रेलवे कोच मुहैया कराएगी। इन 500 रेलवे कोच से कोरोना के न सिर्फ़ 8 हज़ार बेड बनाए जाएंगे बल्कि यह रेलवे कोच कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सभी उपकरण से लैस होंगे।
अमित शाह ने कहा कि 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली के प्राइवेट अस्पताओं में कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के कोरोना बेड में से 60 प्रतिशत बेड कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना इलाज और कोरोना की टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए डॉ. पॉल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जो सोमवार तक अपनी रिपोर्ट देगी।
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ दिल्ली और केन्द्र सरकार मिलकर लड़ेगी। उनका कहना था कि कोरोना पर केन्द्र और दिल्ली सरकार की बैठक सार्थक रही।
ज्ञात रहे कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2134 नए मामले आने के बाद राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,958 हो गई जबकि 57 नए मौत के केस सामने आने के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,271 हो गया। (AK)