दिल्ली में बढ़ा कोरोना संक्रमण, केन्द्र और दिल्ली सरकार की नीदें हराम, लॉकडाउन की अटकलें रद्द
भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है और प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ने से केन्द्र और दिल्ली सरकार की नींद हराम हो गयी है।
कम टेस्टिंग के बावजूद अब प्रतिदिन कोरोना के नए मामले 2 हज़ार से ज़्यादा आने लगे हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि सोमवार को सर्वदलीय में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 20 जून से कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाकर रोज़ाना 18 हज़ार टेस्टिंग की जाएगी।
आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने यह मांग की है कि कोविड-19 की जांच दर में 50 प्रतिशत की कटौती होनी चाहिए। गुप्ता ने कहा कि उनकी इस मांग को केन्द्रीय गृह मंत्री ने स्वीकर कर लिया है।
दिल्ली में कोरोना के बेक़ाबू हालात को देखते हुए लॉकडाउन की अटकलें बढ़ गयी हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्थिति साफ़ की है। उन्होंने सारी अटकलों को विराम देते हुए कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन करने की कोई योजना नहीं है।
सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन करने की योजना बनाई जा रही है लेकिन ऐसी कोई योजना नहीं है। (AK)