इस्लामाबाद में लापता बताए गए भारतीय कूटनयिक पर पाकिस्तानी नागरिक को गाड़ी से कुचलने का इल्ज़ाम, हिरासत में
(last modified Tue, 16 Jun 2020 07:09:35 GMT )
Jun १६, २०२० १२:३९ Asia/Kolkata
  •  इस्लामाबाद में लापता बताए गए भारतीय कूटनयिक पर पाकिस्तानी नागरिक को गाड़ी से कुचलने का इल्ज़ाम, हिरासत में

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने, इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन के लापता हुए दो कर्मचारियों की प्रतिक्रिया में कहा कि वे एक पाकिस्तानी नागरिक को गाड़ी से कुचलने के इल्ज़ाम में, रिपोर्ट मिलने तक हिरासत में थे।

इनमें एक अफ़सर और दूसरा ड्राइवर है। इनकी पहचान सिल्वा डीस पॉल और दवामो ग्रहमो बतायी गयी है।

जियो टीवी के मुताबिक़, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में दावा किया कि भारतीय कूटनयिक पुलिस से संपर्क और घायल पाकिस्तानी नागरिक की जान बचाने की कोशिश करने के बजाए घटना स्थल से फ़रार कर गए, जिसके बाद जल्द ही उन्हें चिन्हित कर गिरफ़्तार कर लिया गया।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान में आया है कि क़ानूनी औपचारिक्ताएं पूरी होने के बाद, उन्हें भारतीय हाई कमीशन के हवाले कर दिया जाएगा।

इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन के 2 कर्मचारियों के लापता होने की ख़बर आने के बाद, नई दिल्ली में पाकिस्तान के चार्ज डी अफ़ेयर्ज़ को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया था।

सूत्रों के मुताबिक़, भारतीय कूटनयिक की गाड़ी से घायल हुए पाकिस्तानी नागरिक की हालत नाज़ुक बनी हुयी थी।

ग़ौरतलब है कि भारत द्वारा 5 अगस्त 2019 को अपने नियंत्रण वाले जम्मू कश्मीर को विशेषाधिकार ख़त्म किए जाने के बाद से, नई दिल्ली-इस्लामाबाद के बीच तनाव बढ़ गया और पाकिस्तान ने भारत के फ़ैसले के विरोध में इस देश के साथ अपने संबंध बहुत ही निचली सतह के कर लिए हैं। (MAQ/N)

 

टैग्स