भारत-चीन सैन्य टकराव की संभावना बढ़ी, वायु सेना ने संभाली कमान, संवेदनशील हिस्सों में विमान तैनात
(last modified Sat, 20 Jun 2020 14:49:09 GMT )
Jun २०, २०२० २०:१९ Asia/Kolkata
  • भारत-चीन सैन्य टकराव की संभावना बढ़ी, वायु सेना ने संभाली कमान, संवेदनशील हिस्सों में विमान तैनात

भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल आर के एस भदौरिया ने कहा कि वायुसेना वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति से पूरी तरह अवगत है तथा हालात का आकलन कर रही है।

उन्होंने शनिवार को डुंडीगल में वायुसेना अकादमी में कम्बाइंड ग्रैजुएशन परेड को संबोधित करते हुए कहा कि सेना लक्ष्य पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार तथा उपयुक्त जगह पर तैनात है।

उन्होंने कहा कि वायुसेना, लद्दाख़ की गलवान घाटी में हमारे शूरवीरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देगी।

भारतीय वायु सेना प्रमुख ने कहा कि सुरक्षा बल किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

उन्होंने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम पूरी स्थिति से अवगत हैं, चाहे एलएसी हो या एलएसी के अलावा तैनाती हो, हमारे पास पूरा आकलन है और हमने इस तरह की तैनाती से पैदा होने वाली किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक क़दम उठाया है।

उन्होंने कहा कि देशभर में भारतीय वायु सेना के अड्डों पर वे सभी आवश्यक क़दम उठाए गए है जो स्थिति से निपटने के लिए ज़रूरी हैं। भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल आर के एस भदौरिया ने चीन के हवाई अड्डों से संबंधित सवाल पर कहा कि हम जानते हैं उनके अड्डे कहां है, हम जानते हैं उनके हवाई क्षेत्र कहां हैं, उनकी तैनाती कहां है, उनके संचालनात्मक अड्डे कहां हैं।

भदौरिया ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य हमारे सशस्त्र बलों को हर समय तैयार और सतर्क रहने को कहता है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

टैग्स