भारत ने फिर चीन के बयान को रद्द किया, गलवान घाटी की पोज़ीशन स्पष्ट है
भारत के विदेशमंत्रालय ने एक बयान जारी करके गलवान घाटी के बारे में चीन के दावे को रद्द कर दिया है।
भारतीय विदेशमंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि गलवान घाटी के बारे में पोज़ीशन ऐतिहासिक तौर पर स्पष्ट है।
भारतीय विदेशमंत्रालय के बयान में आया है कि चीन की तरफ़ से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर असमर्थनीय दावे को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। बयान में कहा गया है कि गलवान पर चीन का दावा चीन की अतीत की स्थिति के अनुरूप नहीं है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि मई की शुरुआत से ही चीनी पक्ष इस क्षेत्र में भारत की सामान्य गश्त प्रक्रिया में बाधा डाल रहा है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के 19 जून के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सैनिक गलवान घाटी समेत वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारत-चीन सीमा पर सभी सेक्टरों से भाली-भांति वाक़िफ़ हैं।
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि भारतीय सैनिकों ने एलएसी पार जाकर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की है। हकीकत ये है कि वे सभी बिना किसी घटना के लंबे समय से पेट्रोलिंग करते आ रहे हैं।
बयान में कहा गया है कि भारत की तरफ़ से किए जा रहे सभी निर्माण कार्य, वास्तविक नियंत्रण रेखा के अंदर उसकी अपनी सीमा में हो रहे हैं।
ज्ञात रहे कि भारतीय विदेशमंत्रालय का बयान ऐसी स्थिति में सामने आया कि शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक दलों से कहा था कि न तो चीन ने हमारी सीमा में घुसपैठ की है और न ही कोई पोस्ट बनाया गया है। (AK)