सेना के ऑर्डर वाली जैकेट्स में लगा है चीनी सामान, क्या मोदी सरकार ऑर्डर कैंसल करेगी?
Jun २२, २०२० १६:४७ Asia/Kolkata
कई सरकारी विभाग चीन से आयात कम करने की रणनीती बना रहे हैं।
लद्दाख़ में सीमा पर चीन से जारी तनाव का जवाब देने के मक़सद से जहाँ एक ओर कई सरकारी विभाग चीन से आयात कम करने की रणनीती बना रहे हैं, वहीं सभी की नज़र गृह मंत्रालय पर है जो एक कंपनी से 50 हज़ार बुलेटप्रूफ़ जैकेट ख़रीदने की तय्यारी में है, जिनमें रिपोर्ट के मुताबिक़, चीनी सामान लगा है। ये जैकेट्स इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों को दी जाएंगी।
इकनॉमिक टाइम्ज़ के मुताबिक़, जैकेट्स तय्यार करने वाले वेंडर ने कच्चे माल को पश्चिमी देशों के बजाय चीन से ही आयात करना शुरू कर दिया है। इसके बाद भी 1 लाख 80 हज़ार जैकेट्स का ऑर्डर देने वाला रक्षा मंत्रालय रिपोर्ट मिलने तक इस डील से पीछे नहीं हटा था।