भारत-चीन सीमा विवाद बातचीत, सैनिकों को पीछे हटाने के तौर-तरीक़े पर हुयी चर्चा, बातचीत पूर्वी लद्दाख़ में टकराव के सभी क्षेत्र पर थी केन्द्रित
लद्दाख़ में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन की सेना के कॉर्प्स कमान्डरों की मुलाक़ात के एक दिन बाद सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच, सैनिकों को पीछे हटाने के तौर-तरीक़े पर चर्चा हुयी और दोनों पक्ष इस दिशा में क़दम उठाएंगे।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, सोमवार को कॉर्प्स कमांडरों की 10 घंटे तक चली यह बैठक चीन की सीमा में स्थित मोल्डो में हुयी।
सूत्रों के मुताबिक़, बातचीत का माहौल अच्छा था और दोनों ही पक्ष सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमत हुए। सूत्रों के मुताबिक़, उन बिन्दुओं से भी सैनिकों को हटाने के तौर-तरीक़े पर चर्चा हुयी जहाँ दोनों पक्षों के बीच टकराव हो चुका है।
सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख़ में टकराव के सभी क्षेत्रों से सैनिकों को हटाने के तौर-तरीक़े पर चर्चा हुयी और दोनों पक्ष इस ओर क़दम बढ़ाएंगे।
मोल्डो में भारत की ओर से कॉर्प्स कमान्डरों की बैठक में लेफ़्टिनेंट जर्नल हरिंदर सिंह और चीन की तरफ़ से दक्षिणी शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट कमांडर मेजर जनरल लू लिन ने भाग लिया।(MAQ/N)