रूस में मुलाक़ात कर सकते हैं भारत और चीन के रक्षा मंत्री, सीमा पर तनाव कम होने के आसार
(last modified Wed, 24 Jun 2020 03:39:35 GMT )
Jun २४, २०२० ०९:०९ Asia/Kolkata
  • रूस में मुलाक़ात कर सकते हैं भारत और चीन के रक्षा मंत्री, सीमा पर तनाव कम होने के आसार

चीन के रक्षा मंत्री वेई फ़ेंगहे रूस की विजय दिवस परेड में हिस्सा ले सकते हैं जो बुधवार को आयोजित होगी जबकि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मास्को पहुंच चुके हैं।

 संभावना है कि दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की मुलाक़ात होगी जिसमें सीमा पर जारी तनाव पर महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है।

सूत्रों के हवाले से चीन के सरकारी मीडिया ने ख़बर दी है कि चीनी रक्षा मंत्री बुधवार के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जबकि भारत के रक्षा मंत्री ने सोमवार को अपनी तीन दिवसीय मास्को यात्रा शुरू की है और वह बुधवार को परेड के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस परेड में हिस्सा लेने के लिए चीन की सेना के 105 जवान भेजे गए हैं।

इस समय हालांकि रूस में कोरोना वायरस का प्रसार भयंकर रूप ले चुका है लेकिन चीन और भारत के रक्षा मंत्रियों ने मास्को जाने का फ़ैसला किया है। भारत चीन, सीमा विवाद पर सामरिक चैनल के साथ ही कूटनैतिक और राजनैतिक चैनल से भी बातचीत जारी रखना चाहते हैं।

टैग्स