हर पंद्रह मिनट पर उड़ान भर रहे हैं भारतीय युद्धक विमान, क्या हैं नई दिल्ली के इरादे?
(last modified Thu, 25 Jun 2020 03:01:22 GMT )
Jun २५, २०२० ०८:३१ Asia/Kolkata
  • हर पंद्रह मिनट पर उड़ान भर रहे हैं भारतीय युद्धक विमान, क्या हैं नई दिल्ली के इरादे?

सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय वायु सेना के युद्धक विमान लेह एयरपोर्ट से हर पंद्रह मिनट पर उड़ान भर रहे हैं।

वैसे तो भारत और चीन के अधिकारियों के बयान में कहा जा रहा है कि मामले को संभालने पर सहमति बनी है मगर दोनों देशों की सेनाओं की गतिविधियों से लगता है कि दोनों पक्ष अभी 15 जून की झड़प से पहले वाली हालत पर नहीं गए हैं।

अलअजज़ीरा नेट ने एक पूर्व भारतीय कमांडर का बयान प्रकाशित किया है जिसमें कमांडर का कहना है कि मैंने कभी इस पैमाने पर इस इलाक़े में सैन्य अभ्यास नहीं देखा, मुख्य रास्तों पर रुकावटें खड़ी कर दी गई हैं जबकि सैनिकों के बड़े बड़े कारवां गुज़र रहे हैं।

 

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर बताया कि अब नई कुमक आ जाने के बाद हमारी स्थिति काफ़ी अच्छी हो गई है।

चूंकी 15 जून की झड़प में भारतीय सेना का काफ़ी नुक़सान हो गया और निश्चित रूप से सैनिकों के मनोबल पर भी इसका असर पड़ा है इसलिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनमत का दबाव भी है कि वह कोई कार्यवाही करें। भारत के भीतर चीनी उत्पादों के बहिष्कार की लहर चल रही है।

 

विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान संकट में तत्काल समाधान की संभावना कम है लेकिन दीर्घकाल में हालात सुधर सकते हैं क्योंकि भारत और चीन दोनों इस बात को समझते हैं कि दोनों देशों के लिए अच्छे संबंध बनाकर रखना ज़रूरी है।

मैसाचूसेट्स टेक्नालोजी इंस्टीट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ विपिन नारंग का कहना है कि इस समय भारत के लोगों में चीन के ख़िलाफ़ भावना उत्तेजित है मगर अब भी भारत के लोग पाकिस्तान को मुख्य दुशमन मानते हैं।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स