सीएए को वापस लेने की मांग में कल से शुरु होगा प्रदर्शन, ज़ियाउद्दीन सिद्दीक़ी
(last modified Thu, 25 Jun 2020 12:41:28 GMT )
Jun २५, २०२० १८:११ Asia/Kolkata
  • सीएए को वापस लेने की मांग में कल से शुरु होगा प्रदर्शन, ज़ियाउद्दीन सिद्दीक़ी

मुस्लिम नुमाइंदा काउंसिल ने सीएए क़ानून और मौजूदा केन्द्र सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ कल से प्रदर्शन करने का एलान किया है।

मुस्लिम नुमाइंदा काउंसिल के प्रमुख ज़ियाउद्दीन सिद्दीक़ी ने कहा कि ऐसे क़ानून का पारित होना जिसके मुताबिक़, ग़ैर भारतियों को मुसलमान न होने की शर्त पर नागरिकता मिलेगी, देश में धार्मिक भेदभाव के अर्थ में है। उन्होंने कहा कि हम क़ानूनी रास्ते से सीएए के ख़िलाफ़ डट जाएंगे।

ज़ियाउद्दीन सिद्दीक़ी ने सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों मुसलमानों की गिरफ़्तारी पर एतराज़ करते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से मुसलमान प्रदर्शनकारियों पर लगाए जाने वाले इल्ज़ाम बेबुनियाद हैं।

मुस्लिम नुमाइंदा काउंसिल के प्रमुख ने कहा कि बहुत से मुसलमान बिना किसी जुर्म के दिल्ली दंगों में शामिल होनें के इल्ज़ाम में महीनों से जेलों में बंद हैं।

ज़ियाउद्दीन सिद्दीक़ी ने कहा कि जब तक सरकार सीएए को वापस नहीं लेती प्रदर्शन जारी रहेंगे, यहाँ तक कि कोरोना वायरस भी मुसलमानों का रास्ता नहीं रोक पाएगा। (MAQ/N)

टैग्स