भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 18552 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा पांच लाख के पार
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में थोड़ी सी भी कमी नहीं आ है। भारत में इस वायरस से संक्रमण के नए मामले रोज़ाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,552 नए मामले सामने आए हैं और 384 लोगों की मौत हुई है। इस तरह भारत में कोरोना पॉज़िटिव मामलों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है, जिनमें से लगभग दो लाख सक्रिय मामले हैं जबकि लगभग तीन लाख लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब 15,685 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी के रेट में भी सुधार देखने को मिला है जो अब 58.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
इस बीच महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब तमिलनाडु में भी कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र में एक दिन में 5000 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि तमिलनाडु में संक्रमण के 3,645 और राजधानी दिल्ली में 3460 नए केस सामने आए हैं। उधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा है कि कोरोना देश के नए हिस्सों में तेज़ी से फैल रहा है और इसे हराने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं हैं उन्होंने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं और उन्होंने महामारी के सामने सरेंडर कर दिया है। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए!