मंगलवार को चुशूल में होगी भारत-चीन की सेना के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक, पहली दो बैठक का नतीजा सामने है,
(last modified Mon, 29 Jun 2020 16:55:12 GMT )
Jun २९, २०२० २२:२५ Asia/Kolkata
  • नवभारत टाइम्ज़ के सौजन्य से
    नवभारत टाइम्ज़ के सौजन्य से

भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख़ में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल एलएसी पर जारी गतिरोध को ख़त्म करने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच मंगलवार को बैठक होगी।

यह भारत-चीन की सेना के कोर कमांडर स्तर की बैठक होगी।

सूत्रों के मुताबिक़, यह बैठक चुशूल में होगी। चुशूल, भारत की तरफ़ बना हुआ बॉर्डर पर्सनेल मीटिंग (बीपीएम) प्वॉइंट है। भारत की ओर से यह बैठक बुलाई गयी है।

इससे पहले दो बार कोर कमांडर लेवल की मीटिंग हो चुकी है। दोनों बार चुशूल के सामने, चीन की तरफ़ वाले मॉल्डो में हुयी थी।

22 जून को हुयी कोर कमांडर लेवल की बैठक में दोनों पक्षों ने तय किया था कि गतिरोध ख़त्म किया जाएगा और धीरे धीरे सैनिकों को एलएसी से पीछे हटाया जाएगा। इस पर कैसे आगे बढ़ना है इस बारे में बातचीत करने पर सहमति बनी थी, लेकिन इसके बाद एक हफ़्ता गुज़रने के बाद भी एलएसी पर हालात नहीं बदले। बल्कि बातचीत के बाद भी चीन की तरफ़ से फ़ौजियों की तादाद बढ़ायी जाती रही और पैंगोंग एरिया में फ़िंगर-4 से फ़िंगर-8 के बीच चीनी सेना निर्माण का काम भी करती रही।(MAQ/N)

 

टैग्स