भारत में कोरोना के 18,500 से ज़्यादा केस, अनलॉक-2 भी हुआ लागू
भारत में जहां बुधवार पहली जुलाई से अनलॉक-2 लागू हो गया है, वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमण के साढ़े अट्ठारह हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं।
भारत में घातक वायरस कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़ कर छः लाख के क़रीब पहुंच गए हैं। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 18,653 नए केस मिले हैं जबकि 507 मरीज़ों की मौत हो गई है। मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़कर 5 लाख 85 हज़ार 493 हो गए हैं जिनमें से 2 लाख 20 हज़ार 114 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 17 हज़ार 410 मरीज़ों की जान जा चुकी है जबकि 3 लाख 48 हज़ार मरीज़ कोरोना को मात देने में सफल हो चुके हैं। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र राजय में सबसे ज़्यादा 245 लोगों की मौत हुई जबकि तमिलनाडु में 60 लोगों ने दम तोड़ दिया। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2199 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,360 हो गई है जबकि दिल्ली में कोरोना वायरस की इस महामारी की वजह से अब तक 2,742 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस बीच बुधवार पहली जुलाई से पूरे भारत में अनलॉक-2 लागू हो गया है। गाइडलाइंस के मुताबिक़ मेट्रो, सिनेमा हॉल, जिम और स्वीमिंग पूल 31 जुलाई तक नहीं खुलेंगे। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी रोक रहेगी। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को भी 31 जुलाई तक नहीं खोला जाएगा। इसके अलावा इस अनलॉक में एक और बड़ा बदलाव हुआ है जो बैंकिंग नियमों जुड़ा हुआ है। बुधवार से सभी बैंकों के खाताधारकों को एटीएम से कैश ट्रांज़ेक्शन करने पर किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। लोग पहले की तरह हर महीने मेट्रो शहरों में आठ और नॉन मेट्रो शहरों में 10 ट्रांजेक्शन ही कर सकेंगे। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!