भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा 6 लाख के पार, 24 घंटों में 400 से ज़्यादा की मौत
(last modified Thu, 02 Jul 2020 04:58:08 GMT )
Jul ०२, २०२० १०:२८ Asia/Kolkata
  • भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा 6 लाख के पार, 24 घंटों में 400 से ज़्यादा की मौत

भारत में घातक वायरस कोरोना से संक्रमण के मामले छः लाख से ज़्यादा हो गए हैं और पिछले 24 घंटों में 19 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं।

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,148 नए मामले सामने आए हैं और इस वायरस से संक्रमण का आंकड़ा छः लाख को पार कर गया है। बयान के अनुसार इस समय भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6 लाख 4641 है जिनमें से दो लाख 26 हज़ार 947 एक्टिव केस हैं। बयान में कहा गया है कि अब तक साढ़े तीन लाख से ज़्यादा लोग इस वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि पिछले 24 घंटों में 434 लोग ज़िंदगी की जंग हार गए और अब देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 17,834 हो गई है।

 

भारत के राज्य महाराष्ट्र में कोरोना का क़हर सबसे ज़्यादा है जहां एक लाख 80 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 8053 लोग मर चुके हैं। तमिल नाडु में लगभग एक लाख लोग इस बीमारी में ग्रस्त हैं। भारत की राजधानी दिल्ली में अब तक 2800 से ज़्यादा लोग कोविड-19 की वजह से मर चुके हैं जबकि लगभग 90 हज़ार लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। (HN)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स