भारत में कोरोना का आंकड़ा पौने सात लाख के क़रीब पहुंचा, एक दिन में लगभग 25 हज़ार संक्रमित
(last modified Sun, 05 Jul 2020 05:30:45 GMT )
Jul ०५, २०२० ११:०० Asia/Kolkata
  • भारत में कोरोना का आंकड़ा पौने सात लाख के क़रीब पहुंचा, एक दिन में लगभग 25 हज़ार संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण का फिर नया रिकाॅर्ड बना है और लगभग 25 हज़ार लोग एक दिन में इस घातक वारयस से संक्रमित हुए हैं।

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को देश में कोरोना वायरस के ताज़ा आंकड़े जारी किए। मंत्रालय के बयान में बताया गया है कि देश में एक दिन में कोरोना से संक्रमण का नया रिकाॅर्ड बना है और पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,850 नए मामले सामने आए हैं और इस वायरस से संक्रमण का आंकड़ा छः लाख 73 हज़ार 135 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के कारण 613 जान की बाज़ी हार गए और इस तरह कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 19268 हो गई है। भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस देश में कोरोना के 2,44,814 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 4,09,083 मरीज़ों का सफलता से इलाज करके उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

 

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि महाराष्ट्र राज्य अब भी कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित है जहां मरीज़ों की संख्या 2 लाख से ऊपर हो गई है। इस राज्य में साढ़े आठ हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना का शिकार बन चुके हैं। तमिल नाडु और दिल्ली संक्रमण की दृष्टि से क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हज़ार से अधिक हो गई है। (HN)

टैग्स