राहुल गांधी ने सरकार से पूछे कुछ सवाल?
भारत के सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से पूछा है कि आखिर क्यों चीन को भारत की सीमा में 20 भारतीय जवानों की हत्या को उचित ठहराने की इजाज़त दी गई?
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। भारत सरकार का कर्तव्य इसकी रक्षा करना है।
उन्होंने सरकार के फ़ैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यथा पूर्व स्थिति बनाए रखने पर ज़ोर क्यों नहीं दिया गया? चीन को हमारे क्षेत्र में 20 निहत्थे जवानों की हत्या को सही ठहराने की अनुमति दी गई? गलवान घाटी की क्षेत्रीय संप्रभुता का कोई उल्लेख क्यों नहीं किया गया?
राहुल गांधी का यह बयान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच सोमवार की शाम हुई चर्चा के बाद सामने आया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि रक्षा संबंधी संसद की स्थाई समिति की बैठक में कभी नहीं गए और रक्षा मामलों और सेना पर हर रोज़ सवाल उठाते हैं। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!