भारत का दावा, दोनों देशों की सेनाएं हटने को तैयार
(last modified Thu, 16 Jul 2020 11:33:52 GMT )
Jul १६, २०२० १७:०३ Asia/Kolkata
  • भारत का दावा, दोनों देशों की सेनाएं हटने को तैयार

भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध जारी है और भारतीय सेना ने दावा किया है कि भारत और चीन पूरी तरह सेना को हटाने के लेकर प्रतिबद्ध है।

गुरुवार को एक बयान में सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा कि भारत और चीन वास्तविक नियंत्रण रेख पर बनी स्थिति के समाधान के लिए बने सैन्य और कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं।

सेना ने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन ऑफ़ आर्मी के कमांडर्स और भारतीय सेना के बीच चुशुल में भारत की सीमा में चौथे दौर की बैठक हुई। भारतीय सेना ने कहा कि सैनिकों के बीच सिलसिलेवार बातचीत भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच 5 जुलाई को पूरी तरह सैनिकों के हटाने पर बनी सहमति के अनुरूप थी।

सेना ने कहा कि सीनियर कमांडर्स पहले चरण में सेना हटाने को लेकर हुई प्रगति और पूरी तरह सैनिकों के हटाने को लेकर आगे के कदम को सुनिश्चित करने पर इस दौरान चर्चा हुई।

भारतीय सेना ने बयान में कहा कि दोनों पक्ष पूरी तरह सैनिकों के हटाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। यह प्रक्रिया जटिल है और इसके निरंतर सत्यापन की आवश्यकता है।

ज्ञात रहे कि चशुल के भारतीय इलाके में भारत और चीन के कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता 14 जुलाई की सुबह 11:30 बजे शुरू हुई और 15 जुलाई को करीब 2 बजे समाप्त हुई। यह बैठक लगभग 15 घंटे तक चली। (AK)

टैग्स