चीन के साथ सीमा विवाद के भी राजनाथ सिंह पहुंचे कश्मीर, रायफ़ल उठाकर शक्ति प्रदर्शन किया
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख़ और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ लेह पहुंचे है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में स्टाकना में पैरा ड्रापिंग अभ्यास किया।
सूत्रों का कहना है कि तीनों अधिकारी वास्तविक नियंत्रण रेखा और नियंत्रण रेखा पर स्थिति का जायज़ा भी लेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब लेह पहुंचे तो वहां उन्होंने सेना के अत्याधुनिक रायफ़ल उठाकर हवा में लहराया और निशाना साधा।
इससे पहले भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट अपने कश्मीर दौरे की सूचना दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि मैं सीमाओं पर स्थिति की समीक्षा करने के लिए फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा करूंगा और सशस्त्र बल के जवानों के साथ भी बातचीत करूंगा।
ज्ञात रहे कि 15 जून को, गालवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प के दौरान करीब 20 भारतीय सैनिक मारे गये थे। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!