भाजपा पर विपक्ष का हमला, एक परिवार मोदी को नष्ट करने के प्रयास में
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक परिवार सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नष्ट करने की कोशिश में जुटा हुआ है। उन्होंने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट्स करके कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि सालों से एक राजवंश पीएम नरेंद्र मोदी को नष्ट करने में लगा हुआ है लेकिन उनके लिए दुख की बात है कि पीएम मोदी का 130 करोड़ भारतीयों से गहरा लगाव है, वह उनके लिए जीते हैं और उनके लिए ही काम करते हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि जो उन्हें नष्ट करना चाहते हैं, वह ख़ुद ही अपने दल को नष्ट कर लेंगे।
नड्डा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि हाल के वर्षों में, फिर चाहे वह डोकलाम मुद्दा हो या फिर वर्तमान मुद्दा, राहुल गांधीजी भारतीय सेना के बजाय चीनियों से ब्रीफिंग करना ज़्यादा पसंद करते हैं।
नड्डा ने पूछा कि आखिर क्यों एक परिवार कमज़ोर भारत और ताकतवर चीन की चाहत रखता है। कांग्रेस में ही कई नेताओं ने एक परिवार के राजवंश को अस्वीकार कर दिया है।
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि साल 1950 से, चीन ने एक ऐसे राजवंश में रणनीतिक निवेश किया है, जिसने उन्हें समृद्ध लाभांश दिया है। चाहे वह 1962 को याद करें, यूएनएससी सीट का छोड़ना हो, यूपीए के वर्षों में चीन को बहुत सारी ज़मीनें देना हो या फिर आरजीएफ़ फंड आदि।
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हमने फिर से राहुल गांधी के रि-लॉन्च फ़ेल प्रोजेक्ट को देखा। वह हमेशा की तरह, तथ्यों पर कमज़ोर और कीचड़ उछालने पर मज़बूत थे। रक्षा और विदेश नीति के मामलों का राजनीतिकरण करने का प्रयास 1962 के अपने पिछले पापों को धोने और भारत को कमजोर करने के लिए एक राजवंश की हताशा को दर्शाता है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!